हौसला बुलंद अपराधियों ने दिनदहाड़े की छिनैती | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली के सरकी चौकी अंतर्गत क्षेत्र में दिनदहाड़े छिनैती करते हुए अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अपना वर्चस्व दिखाया। जबकि पुलिस हमेशा की तरह केवल लकीरें पिटती नजर आती है। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर ग्राम निवासी रईस पुत्र शमशुद्दीन जो मटन बेचता है वह क्षेत्र से बकरा रोज की भातीं खरीदने अपने मोटरसाइकिल से गया था। लगभग साढ़े बारह बजे दो बकरा खरीदने के बाद वह वापस अपने घर को सुल्तानपुर पेसारा रोड पर जा ही रहा था कि ज्योंहि वह पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. रामलखन यादव के घर व फेकना महिला महाविद्यालय के बीच मे पहंुचा ही था की पीछे से बाइक से तीन अज्ञात बदमाश रईस को ओवरटेक कर उसकी बाइक को रोक लिया और एक बदमाश ने उतर कर उसकी कनपटी पर असलहा सटा दिया व दूसरा मारने लगा। मारने पीटने के बाद दूसरे बदमाश ने रईस के जेब से साढ़े अठ्ठारह हजार रूपये व रईस का मोबाइल छीनते हुए एकौनी ग्राम के तरफ भाग निकलें। दिन दहाड़े हुई छिनैती की इस घटना से क्षेत्र में काफी दहशत व्याप्त है। जबकि सरकी क्षेत्र में आए दिन ऐसी घटनाओं को अंकुश लगा पाने में केराकत पुलिस पूरी तरीके से नाकाम साबित हो रही है।
No comments