बोर्ड परीक्षा में सुदूर ब्लॉकों में ड्यूटी लगाना अनुचित:अमित सिंह | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। बोर्ड परीक्षा में जनपद के छह हजार से अधिक अध्यापक, अध्यापिकाओं की ड्यूटी सुदूर ब्लॉकों में लगाने के विरोध में मंगलवार को जिला अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में जनपदीय प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर इस सम्बंध में ज्ञापन सौंपकर पुरजोर आपत्ति जताई। वार्ता के क्रम में जनपदीय अध्यक्ष द्वारा आपत्ति दर्ज करायी गयी कि अध्यापक, अध्यापिकाओं का उनके विद्यालय से 70-80 किलोमीटर दूर बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगा दी गयी है,जबकि परिषदीय विद्यालयों में 23 मार्च से परीक्षा प्रस्तावित है,और तो और एक ही विद्यालय से सारे अध्यापकों की ड्यूटी लगा दी गयी है,जो पूर्णत: मानक और व्यवहारिकता के खिलाफ है। अत: संघ यह मांग करता है कि पूर्व की तरह खण्ड शिक्षा अधिकारियों की संस्तुति के आधार पर कार्यरत ब्लाकों में ही बोर्ड परीक्षा ड्यूटी लगाई जाए,जनपदीय प्रतिनिधिमंडल में जिला मंत्री सतीश पाठक,जिला उपाध्यक्ष अतुल सिंह,जिला संगठन मंत्री अ·ानी सिंह,जिला संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल,मडि़याहूं ब्लॉक अध्यक्ष विशाल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments