ट्रेन का ठहराव निरस्त होने से यात्री परेशान, सौंपा ज्ञापन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। गाजीपुर से आनंद बिहार टर्मिनल दिल्ली तक चलने वाली महाराजा सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव औडि़हार जौनपुर रेल प्रखंड पर स्थित डोभी रेलवे स्टेशन पर 30 मार्च से निरस्त कर दिया गया है। अब यह ट्रेन औडि़हार के बाद जौनपुर ही रु केंगी। रेल विभाग के इस निर्णय से यात्रीगण परेशान हैं। आमजन की परेशानी को देखते हुए समाजसेवी अजीत सिंह ने क्षेत्रवासियों की ओर से हस्ताक्षरित ज्ञापन स्टापेज बहाल करने के संदर्भ में रेल मंत्री को भेजा है जिससे समस्या का निराकरण हो सके। लगभग चार साल पूर्व 15 अगस्त 2018 से तत्कालीन रेलमंत्री मनोज सिन्हा ने गाजीपुर से आनंद बिहार टर्मिनल दिल्ली तक महाराजा सुहेलदेव के नाम से एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू कराया था। तभी से यह ट्रेन दो मिनट के लिए डोभी स्टेशन पर रु कती थी। जिसका लाभ बीस किमी के दायरे में जनपद के साथ साथ आजमगढ़, गाजीपुर व वाराणसी जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों के यात्रियों को मिलता था। बावजूद इसके एक परेशानी यात्रियों को होती थी कि ट्रेन एक्सीको एप पर डोभी स्टेशन पर महाराजा सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज शो नहीं करता था। स्टॉपेज औडि़हार के बाद जौनपुर दिखाता था जिससे नए यात्री भ्रमित हो जाते थे। जिसकी शिकायत किसी यात्री ने रेलवे विभाग में कर दी जिससे कारण 30 मार्च से डोभी स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव विभाग द्वारा निरस्त कर दिया गया जिससे यात्री परेशान हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार सिंह का कहना था कि ओरल ऑर्डर पर थोड़ी देर के लिए सुहेलदेव एक्सप्रेस डोभी स्टेशन पर रु कती थी लेकिन रेकॉर्ड में इसका स्टापेज यहां नहीं था। एप पर स्टापेज शो भी नहीं करता था। स्टापेज शो न करने की शिकायत किसी ने विभाग में करके स्टॉपेज शो करवाने मांग की। जिसका संज्ञान लेते हुए विभाग ने स्टापेज निरस्त कर दिया। स्टापेज निरस्त होने से यात्रियों को हो रही परेशानी के दृष्टिगत समाजसेवी अजीत सिंह ने क्षेत्रवासियों की ओर से हस्ताक्षरित पत्रक रेलमंत्री अ·िानी वैष्णव को स्टापेज बहाल करने के संबंध में भेजा जिससे समस्या का निस्तारण हो सके।
No comments