टीडीपीजी कॉलेज की परीक्षा में प्राचार्य ने चलाया तलाशी अभियान | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। टीडीपीजी कॉलेज में प्रथम पाली की परीक्षा में सेामवार को सघन तलाशी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह और आन्तरिक उड़ान दस्ता के सदस्यों परीक्षार्थियों की तलाशी ली। परीक्षा के दौरान ड्रेस कोड ना फॉलो करने वाले परीक्षार्थियों को कड़ी चेतावनी दी गई कि उन्हें आगे से ड्रेस में ही परीक्षा देने की अनुमति मिलेगी और परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार का मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं लाना है पेन और परीक्षा प्रवेश पत्र रखने के लिए ट्रांसपेरेंट पाउच ही अनुमति है। रंग-बिरंगे पाउच प्रतिबंधित कर दिया गया है सोमवार को परीक्षा शुरू होने से पहले दर्जनों की संख्या में फोन जमा कराए गए। तलाशी के दौरान डॉ राजीव रतन सिंह, डॉ रीता सिंह, डॉ हिमांशु सिंह डॉ शैलेन्द्र सिंह डॉ जितेश सिंह डॉ शैलेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments