तीन लाख में लड़की बेचने की कोशिश नाकाम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
परिजनों ने आरोपी की जमकर की धुनाई
मछलीशहर,जौनपुर। एक महिला द्वारा तीन लाख में लड़की बेचने की कोशिश नाकाम हो गई। जब ऐन मौके पर परिजन पहुंच गये और महिला को रंगे हाथ पकड़ लिये और पिटाई करने के बाद दलाल महिला के हाथ से बेटी को मुक्त कराया। बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र में एक गांव की लड़की को दूर की रिश्तेदार महिला अपने घर बुलाई थी। इसी बीच उक्त महिला ने लड़की को तीन लाख में बेचने का सौदा कर लिया। खरीददार को स्थानीय कस्बे में बुलाया गया था। लड़की के परिजनों को किसी तरह सूचना मिली तो परिजन महिला को तहसील के सामने पकड़कर काफी पिटाई किये और भीड़ जुट गई। लोगों नें लड़की को महिला के चंगुल से मुक्त कराकर परिजनों के हवाले किया।
No comments