शोक सभा कर दी गई श्रद्धांजलि | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर,जौनपुर। स्थानीय पीजी कालेज के पूवॅ अध्यक्ष चन्द्र मणि सिंह 92 वर्ष निवासी सरायत्रिलोकी का रविवार को निधन हो गया। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर पिलकिछा घाट पर लाया गया जहां उनके बड़े पुत्र ने मुखाग्नि दी। इसके पूर्व उनकी शव यात्रा महाविद्यालय बदलापुर के परिसर मे आई जहां प्रबन्धक विनोद सिंह सहित सभी महाविद्यालय परिवार ने अपने अध्यक्ष का अनितम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी। अंतिम संस्कार के अवसर पर क्षेत्र के सभी लोग मौजूद रहे।
No comments