उ.प्र. जूनियर कबड्डी लीग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
प्रदेश के अलग अलग जिलों से 120 प्रतिभागी ले रहे हैं भाग
सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र में उत्तर प्रदेश जूनियर कबड्डी लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता मे प्रदेश के कई जिलों के प्रतिभागी बच्चे भाग ले रहे है। इस कार्यक्रम के आयोजक द्वारा प्रतिभागी बच्चों के लिए एक ऐसा मंच देने की कोशिश कर रहे है जिससे होनहार बच्चे प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने अंदर की क्षमता को निखारे तथा मंच के माध्यम से लोगों तक इनके यश कीर्ति में वृद्धि हो तथा उन्हें अपने गांवो से लेकर जिले तथा प्रदेश,देश स्तर पर खिलाड़ी के रूप में पहचान मिल सके उक्त बातों की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक अमित यादव स्वामी गोकुलानंद इंटर कॉलेज शिवरिहा ने कहा हमने कई माध्यम से प्रदेश के कई जिलों में इस प्रतियोगिता के विषय में आवेदन करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया है जिसमें 120 बच्चों ने अपना आनलाईन रजिस्ट्रेशन करा लिया है। सभी मैच नेट पर होंगे,सेलेक्शन हुए खिलाड़ी को किट और मैट,शूज दिए जाएंगे, ट्रायल में सेलेक्शन होने के बाद किसी भी खिलाड़ी से कोई फीस नहीं ली जाएगी,हर टीम में से दो अच्छे खिलाड़ी को अलग से इनाम दिया जाएगा और अगले सीजन में फ्री खेलने का मौका मिलेगा। सभी मैच को फेसबुक, यूट्यूब ,और टीवी पर दिखाया जाएगा। प्रतियोगिता में 50 केजी वाले बच्चे को अलग तथा 60 केजी वाले बच्चों की अलग अलग दो टीमो का गठन किया जायेगा। यह कार्यक्रम 20 मार्च को शुबह आठ बजे निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का कराना प्रदेश के होनहार बच्चों को एक मंच पर लाकर सम्मानित करते हुए उनकी प्रतिभाओं को निखारना ही इसका मुख्य उद्देश्य है।
No comments