देशी शराब संग दो गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकलां,जौनपुर। आबकारी व पुलिस के संयुक्त तलाशी के दौरान दो व्यक्ति पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए। तलाशी के दौरान दो अलग अलग झोले में कुल 25अदद देशी अवैध शराब की शीशी पाई गई। मामले में पुलिस सम्बन्धित के मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है। बताया जाता है कि चौकी प्रभारी रामदवर यादव व आबकारी निरीक्षक भीम कुमार तिवारी मय हमराहियों के साथ अवैध शराब की रोकथाम के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के हमजापुर बुढ़ूपुर तिराहे के पास दो व्यक्ति अलग अलग झोले में पचीस शीशी अवैध देशी शराब के साथ उनके हत्थे चढ़ गए। पूछताछ के दौरान एक ने अपना हालपता दिलीप यादव पुत्र रामहित निवासी बुढ़ूपुर व दूसरा राजेश राव पुत्र भागीरथी निवासी उदपुर गेलुआ बदलापुर बताया। मामले मे पुलिस के सम्बन्धित धाराओ मंे मुकदमा दर्ज कर आवश्यक छानबीन कर रही है। टीम मे हेड कान्सटेबल पारसनाथ यादव,विनोद यादव,अरविंद राव, हिमांशु सिंह, अनुराग,राहुल मिश्र आदि मौजूद रहे।
No comments