नवनिर्वाचित विधायक का हुआ सम्मान | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर। जंगी पीजी कॉलेज अकबरपुर के प्रांगण में नवनिर्वाचित विधायक केराकत का भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक केराकत तूफानी सरोज तथा विशिष्ट अतिथि छेदीलाल सरोज रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जंगी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मीता राम पाल ने किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की शिबू गिरी रिचा कुमारी महिमा सिंह अंजली यादव द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि श्री सरोज ने स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग चुनाव में आचार संहिता के उलंघन से लेकर समाजवादी पार्टी के जीते हुए प्रत्याशी को प्रशासन की मदद से हराने का कार्य किया। उत्तरप्रदेश की बयासी ऐसी सीटें थी जहां पर समाजवादी पार्टी के एक हजार से पन्द्रह सौ हमारे समाजवादी पार्टी लोग जीते थे परन्तु भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने उन्हे जबरदस्ती हराने का कार्य किया। हम लोग 39‡ मत पाकर सरकार नहीं बना पाए। वहीं बत्तीस प्रतिशत मत पाकर भारतीय जनता पार्टी बेईमानी के बदौलत सरकार बनाने में सफल रही। अभी से हम लोग एमएलसी से लेकर आगामी लोकसभा चुनाव में जुट गए हैं जनता समाजवादी पार्टी के साथ है आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी अपना परचम लहराने में कामयाब होगी। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय केराकत विधानसभा की जनता को देते हुए बधाई दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर मीताराम पाल ने कार्यक्रम मे आये हुए जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रेम प्रकाश यादव बंसी लाल यादव डाँ बबीता यादव धनशीला यादव के अलावा विद्यालय के समस्थ कर्मचारी छात्र छात्राओं के आलावा हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार यादव एवं सविता यादव ने किया।
No comments