प्राथमिक विद्यालय पर हुई अभिभावकों की बैठक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बख्शा,जौनपुर। स्थानीय विकास खंड अंतर्गत मई प्राथमिक विद्यालय पर शिक्षकों व अभिभावकों की बैठक हुई। बैठक में पूर्व अध्यापक बांकेलाल यादव ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजिए जिससे उनका विद्यालय में सर्वांगीण विकास हो सके। मालूम हो कि पूर्व अध्यापक बांकेलाल यादव इंटर कॉलेज सिरसी से रिटायर है जो प्राथमिक विद्यालय पर रोजाना आकर के बच्चों को पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ सकता है इसलिए आप सभी अभिभावक अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दीजिए जिससे आपका बच्चा पढ़ लिख कर के आगे बढ़ सके। प्रधानाध्यापक राम जी अमन उपाध्याय ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका बच्चा विद्यालय में क्या पढ़ता है आप सभी अभिभावक उसको रोजाना विद्यालय में क्या पढ़ाया गया उसको आप चेक करिए। यदि किसी दिन कोई भी विषय नहीं पढ़ा जाता है तो आप हमसे शिकायत कर सकते हैं। इस अवसर पर अखिलेश यादव, प्रधान सुभाष चन्द्र, विष्णु शंकर सिंह, चतुर्भुज यादव, संजय यादव,व समस्त अध्यापक व अध्यापिका मौजूद रहे।
No comments