समाज के प्रति कर्तब्यों का बोध कराता है राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम -डॉ मिथिलेश पांडेय | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर . छात्र जीवन को सामाजिक जीवन से जोड़ने का व्यवहारिक पटल है राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम , उक्त वक्तब्य राष्ट्रीय पी.जी कॉलेज जमुहाई के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय पी. जी कॉलेज जमुहाई जौनपुर के प्राचार्य डॉ मिथिलेश पांडेय ने कही। प्राथमिक विद्यालय जमुहाई जौनपुर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम का प्रारंभ सस्वती बन्दना के उपरांत छात्रो को राष्ट्रीय सेवा योजना की शपथ कर्यक्रमाधिकारी श्री प्रशान्त सिंह द्वारा दिलाने के उपरांत आरम्भ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कला संकाय के डीन डॉ राजेश कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ राजेश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए स्वयं सेवकों को किस प्रकार समाज में व्यपाक जनजागरण का कार्य करते हुए इसके लक्ष्यों को पूरा करना है इसके सदर्भ में मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम में स्वयंसेवको द्वारा अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। ,कार्यक्रम के समापन से पूर्व वरिष्ठ कर्यक्रमाधिकारी डॉ तेज प्रताप सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कर्यक्रमाधिकारी श्री प्रशान्त सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ अमित गुप्ता ,डॉ विनोद सिंह ,डॉ इंद्रजीत सिंह , श्री उपेंद्र सिंह डॉ दिलीप सिंह , श्री प्रमोद कुमार सिंह डॉ अंसार खा, डॉ विजयलक्ष्मी उपस्थित रहे।
No comments