चोरी की बाइक संग एक गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर,जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के दुगौली मोड़ पर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है। कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दुगौली खुर्द गांव से चोरी की बाइक के साथ एक युवक पीली नदी की तरफ जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ घनश्यामपुर चौकी प्रभारी दुगौली मोड़ पर पहुंच कर घेराबंदी करने लगे। इस बीच एक युवक तेज रफ्तार बाइक से आता दिखाई पड़ा। पुलिस ने रोककर बाइक का पेपर मांगा तो वह नहीं दिखा सका। जांच के दौरान पता चला कि बाइक पर नकली नंबर प्लेट यूपी 62 एएस 4257 लिखा था। जबकि बाइक पर चेचिस व इंजन नम्बर से मिलान करने पर बरामद बाइक हरिकेश यादव पुत्र उदयराम यादव निवासी खानपुर काझा खुर्द जनपद मऊ के नाम रजिस्टर्ड मिली। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवक ने अपना नाम अरविंद यादव निवासी ग्राम रारीखुर्द थाना बदलापुर बताया। उसने स्वीकार किया कि यह बाइक जौनपुर से चुराई गयी थी।
No comments