आईजीआरएस के संबंध में डीएम ने की बैठक, दिये निर्देश | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस के सम्बंध में अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायत डिफॉल्टर लिस्ट में न जाने पाये और उसका निस्तारण गुणवत्तापूर्वक अवश्य कराएं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जितने विभाग के अधिकारियों द्वारा शिकायत डिफॉल्टर लिस्ट में 23 मार्च 2022 तक नही निस्तारण किये जाते है तो उनका वेतन रोक दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतकर्ता से बात करंे और उनकी समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments