नवजात शिशु की मौत पर हुआ जमकर बवाल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
आरोपः एएनएम की लापरवाही से शिशु की गयी जान
सिद्दीकपुर, जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करंजाकला पर बुधवार को एक नवजात शिशु का जन्म के दौरान हुई मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही आरोप लगाया कि एएनएम व चिकित्सकों की लापरवाही के चलते शिशु की जान गयी। सूचना पर पूर्वांचल चौकी प्रभारी बृजेश गुप्ता मयफोर्स पहुंचकर हालत को सम्भाले। साथ ही मौजूद चिकित्सा प्रभारी ने जांच करने और न्याय दिलाने का आश्वासन दिये। प्राप्त जानकारी के अनुसार करंजाकला क्षेत्र के सुल्तानपुर गौर गांव निवासी अनुराग पांडेय की पत्नी शिशु को जन्म देने वाली थी जिसे लेकर मंगलवार करंजाकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिजन गये। अनुराग के अनुसार मौके पर उपस्थित एएनएम सुमन सिंह को पत्नी के सभी मेडिकल रिपोर्ट दिखाकर परामर्श लिया। तब तक एएनएम व चिकित्सकों द्वारा यही आश्वासन मिल रहा था कि बच्चा सुरक्षित है और मां की स्थिति भी सामान्य है लेकिन जैसे ही बच्चे का जन्म होता है तो उपस्थित नर्स द्वारा बताया जाता है कि बच्चे की स्थिति नाजुक है। आप जिला चिकित्सालय लेकर जायं। जब तक हम सब कुछ समझ पाते, तब तक पता चला कि नवजात की मौत हो गई। इसके बाद हम सबने इस दौरान मौजूद नर्स सुमन सिंह को खोजने का प्रयास किया तो पता चला कि वह अपने कक्ष में नहीं है। पत्नी की सभी जांच के दस्तावेज को लेकर गायब हो गई। इसके बाद चिकित्सा प्रभारी से बात करने का प्रयास किया लेकिन नहीं हो सका। इसकी सूचना महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1076 पर काल करके दी गयी। वहीं सूचना मिलते ही थोड़ी देर बाद पूर्वांचल चौकी प्रभारी बृजेश गुप्ता मयफोर्स मौके पर पहुंच गये। परिजन का आरोप है कि नर्स व चिकित्सकों के अनियमितता बरतने से यह घटना घटी है। हमारे पास घटना की पूरा साक्ष्य है। हम चिकित्सा अधीक्षक से शिकायत करके जांच कराएंगे। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जो भी आरोपी पाया जायेगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा।
No comments