ट्रेलर की चपेट में आने से एक की मौत, एक घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
ट्रक में डीजल भरते समय हुआ हादसा
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खाखोपुर में ट्रक में डीजल भरते समय ट्रेलर की चपेट में आने से ट्रक चालक व खलासी घायल हो गये। घायलों को सीएससी मछलीशहर में ले जाते समय अस्पताल पहंुचने के पहले ही रास्ते मे खलासी की मौत हो गई। चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चालक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताते हैं कि खाखोपुर बाजार के पास ट्रक चालक वीरू यादव पुत्र शिवशंकर और खलासी बुधिराम यादव पुत्र सत्यम निवासी भदुली जनपद आजमगढ़ सड़क पर ट्रक खड़ी कर डीजल डाल रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर ने दोंनो को टक्कर मार दी। आनन फानन में घायलों को सीएचसी मछलीशहर ले जाते समय रास्ते मे खलासी बुधिराम की मौत हो गई। जबकि चालक वीरू को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चालक की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
No comments