टीबी के मरीजों को चिन्हित करने का अभियान शुरू | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर,जौनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्साधिकारी ने बताया कि नए टीवी रोगी खोजी अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में टीवी मरीजों को चिन्हित किया जा रहा है। यह अभियान 9मार्च से शुरू होकर 22 मार्च को समाप्त होगा। अधीक्षक सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र बदलापुर डॉ संजय दुबे के मुताबिक ग्रामीणों से अपील किया गया है कि स्वास्थ्य विभाग के विभागीय टीम गांवो में पहुँचने पर उनका सहयोग करें। साथ ही उनके द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों के संदर्भ में बिना कुछ छिपाए सही जानकारी देकर 2025 तक भारत से टीवी को जड़ से समाप्त करने के लक्ष्य में सहयोग प्रदान करें। चिकित्सक के अनुसार यदि किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी, खांसी के साथ बलगम या खून आ रहा हो या रात को अक्सर बुखार आ जा रहा हो सीने में दर्द बना रह रहा हो,वजन में गिरावट आ रही हो, भूख ना लग रही हो तो ऐसे व्यक्ति अविलम्ब अपनी जांच सरकारी अस्पताल में कराकर रोगी होने की दशा में वहां उपलब्ध मुफ्त इलाज के साथ पूरे इलाज अवधि तक दिए जा रहे 500 रु पये प्रतिमाह अपने बैंक खाते में सरकार द्वारा प्राप्त करें। अपने अलावा दूसरे को भी स्वस्थ्य रखने में सहयोग करें।
No comments