दवा विक्रेताओं को न्याय दिलाना हमारा कर्तव्य:दिवाकर सिंह | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि हमारा संगठन हमेशा दवा विक्रेताओं को न्याय दिलाने के लिए खड़ा रहता है। इस कार्य में औषधि निरीक्षक व अन्य अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि नये लाइसेंस का मामला हो या नवीनीकरण का औषधि विभाग हमेशा संगठन का सहयोग करता हुआ नजर आया है। ऐसे में हम लोग भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम कर रहे हैं। होली मिलन एवं विदाई समारोह को संबोधित करते हुए दिवाकर सिंह ने कहा कि नकली दवाओं को बेचने वालों के विरूद्ध हमारा संगठन विभाग की मदद करता रहता है। ऐसे लोगों से समाज को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इससे पूर्व उन्होंने विभाग के कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शकील अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments