खेत में मिले अधजले शव की हुई शिनाख्त | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
कपड़े का दुकानदार व लाँन संचालक था मृतक
केराकत,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत सोहनी गांव मे सोमवार की सुबह महेंद्र सिंह के गेंहू के खेत में अधजला शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। पुलिस के कड़ी मेहनत के बाद भी शव का शिनाख्त नहीं हो सका था। हालांकि घटना के दूसरे दिन ही पुलिस ने मृतक की पहचान करने में सफल रही। मृतक की पहचान बृजेश कुमार पटेल उर्फ बबलू उम्र 40 वर्ष पुत्र चंद्र मोहन वाराणसी के पहाडि़या का रहने वाला था। मृतक बृजेश कुमार पटेल वाराणसी के पहडि़या पर कपड़े की दुकान व लान संचालन करता था।परिजनों ने बताया की रविवार की दोपहर लान मे बुकिंग होने के कारण शाम को लगभग आठ बजे स्कूटी से घर आया जो ठीक लान से दो सौ मीटर पर है थोड़ी शराब भी पिए हुए थे। इसके बाद घर पर फोन कर के कार मांगे और घर कार लेकर किसी से मिलने के लिए निकल गए। फिर वापस नही आए। जिनकी हत्या कर जौनपुर के सोहनी गांव के गेंहू के खेत में फेंक दिया गया। मृतक का शिनाख्त होते ही पहाडि़या चौराहे पर व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद कर हत्यारों की गिरफ्तारी व हत्या के कारणों के खुलासे की मांग कर विरोध कर रहे है।
सिर से छिन गया पिता का साया
केराकत,जौनपुर। सुबह सोशलमीडिया व अखबार में खबर छपने के बाद मृतक के परिजनों ने संज्ञान लिया और आनन फानन में केराकत कोतवाली पहुंचकर शव की शिनाख्त की। मृतक बृजेश कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटा था। सबसे बड़े भाई राजेश कुमार व कमलेश कुमार थे। मृतक बृजेश कुमार को एक बेटा 15 वर्षीय और 10 साल की एक बेटी है। हत्या की खबर सुनकर पत्नी सुनीता के पैरो तले से जमीन खिसक गई। उसका रो रो कर बुरा हाल है। पत्नी सुनीता ने बताया की मेरे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
No comments