एडीएम ने जिला पंचायत का किया औचक निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
अनुपस्थित कर्मचारियों का एक माह का रोका वेतन
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजनीश राय ने बुधवार को जिला पंचायत कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान देखा गया कि जिला कार्यालय की स्थिति अत्यन्त दयनीय है। अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत जगप्रसाद मौर्या, अभियन्ता अखिलेश सिंह तथा अमर बहादुर सिंह, अनुराग श्रीवास्तव व अभिलाष कुमार जी व मनोज कुमार यादव अवर अभियन्ता तथा शत्रुधन प्रसाद वर्मा, कर अधिकारी, जिला पंचायत कार्यालय में अनुपस्थित थे और उपस्थिति में इनका नाम भी दर्ज नही था। इस प्रकार उपरोक्त सभी सातो लोगों का पूरे माह का वेतन बाधित करते हुए इनके वेतन के आहरण-वितरण पर रोक लगाये जाने की संस्तुति जिलाधिकारी से की गयी है, जिसमें लेखाकार राधेरमण यादव 28, 29 व 30 तक लगातार अनुपस्थित रहे। प्रशासनिक अधिकारी धनंजय सिंह, वरिष्ठ लिपिक सविता श्रीवास्तव, कार चालक लल्लन प्रसाद यादव, वरिष्ठ लिपिक अशोक कुमार यादव, कनिष्ठ प्रो. अभय राम, कनिष्ठ लिपिक मीरा देवी, अनुचर सत्य नारायण उपाध्याय, स्वीपर नियाज अहमद, दफदरी बबीता श्रीवास्तव, अनुचर शारदा देवी, विशाल अनुपस्थित रहे। उपरोक्त सभी कर्मचारियों की एक दिन का वेतन बाधित करते हुए इनके वेतन के आहरण-वितरण पर रोक लगाए जाने की संस्तुति की गई है। उक्त के अतिरिक्त उपस्थिति पंजिका में दर्ज कर्मचारियों में अधिकांश लोग समय से कार्यालय नहीं आते हैं और उपस्थित पंजिका पर अंकित कर्मचारियों में भी कुल 13 कर्मचारी उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर भी नहीं करते हैं और न ही यह लोग जिला पंचायत का कार्य करते हुए प्रतीत हो रहे हैं। ऐसी सभी कर्मचारियों का पूरे माह का वेतन बाधित करते हुए इनके वेतन के आहरण वितरण पर रोक लगाए जाने की संस्तुति की गई है जिसमें राजस्व निरीक्षक राना रबि कुमार सिंह, पवन कुमार यादव, रामसेवक, सहायक निरीक्षक महेंद्र प्रसाद यादव, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार, शिव शंकर यादव, हरेंद्र कुमार, बहुगुणा पाल, संजय कुमार यादव, अमित कुमार सिंह, जीतू कुमार, रामअशीष यादव अनुपस्थित पाए गए।
No comments