महिला समेत चार हत्यारोपित गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। पुलिस के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षेण एवं दिशा-निर्देशन में स्थानीय कोतवाली पुलिस द्वारा प्रनि लक्ष्मण पर्वत के नेतृत्व मे एसओजी टीम द्वारा थाना स्थानीय क्षेत्र में 3 दिन पूर्व वाराणसी निवासी बृजेश पटेल की हुई हत्या का का खुलासा करते हुये पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों जिसमे एक महिला भी शामिल को गिरफ्तार कर पुछताछ किया तो मामला आशनाई का निकला। अभियुक्तों में मनीष पाल उर्फ रितिक पुत्र लल्लन पाल निवासी रमरेपुर (पहडि़या) थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी, दीपक चौहान उर्फ दीपू पुत्र राजकुमार चौहान निवासी श्रीनगर कालोनी रमरेपुर (पहडि़या) थाना सारनाथ, नितिन पाल उर्फ संतोष पाल पुत्र जिऊत पाल देवलपुर (खुटहना) थाना चौबेपुर, सरोजा पाल पत्नी नितिन पाल उर्फ संतोष पाल निवासी देवलपुर (खुटहना) थाना चौबेपुर वाराणसी के रूप में पहचान हुई। घटना में प्रयुक्त लोहे की राड व वाहन एक वैगनार कार व एक स्कूटी , चार मोबाइल के साथ पराऊगंज पेट्रोल पम्प के पास से सुबह 10:45 पर गिरफ्तार किया। उपरोक्त मुकदमे में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बंधित धाराओं के तहत अभियुक्तों का चालान न्यायालय भेज दिया गया।
No comments