राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
अनूप जायसवाल
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के ताखा पश्चिम चिरैया मोड़ बाजार स्थित श्रीमती राजदेई सिंह महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन मंगलवार को हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि ओमप्रकाश चौबे एवं महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ आरपी सिंह ने की। उन्होंने स्वयंसेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में जानकारी दिया और समाज में अपनी सेवाएं देने को कहा। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना अंजली जायसवाल व नैन्सी सोनी ने की। स्वागत गीत वंदना यादव व प्रिया यादव ने प्रस्तुत किया।
राष्ट्रीय गीत, नाटक और कविताएं भी प्रस्तुत की गईं। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह शिविर का समापन नहीं है। अब आप प्रशिक्षित समाजसेवी हो गई हैं। आज से समाज में जहां भी आवश्यकता है, वहां अपनी सेवाएं दें कृतिका गौतम ने स्वयंसेविकाओं को स्वामी विवेकानंद, अब्दुल कलाम, बाबा साहब आदि महापुरुषों का उदाहरण दिया। कार्यक्रमाधिकारी डॉ करुणा द्विवेदी ने सात दिवसीय शिविर की आख्या प्रस्तुत कर सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ शालिनी श्रीवास्तव, डॉ शशिकला सिंह, भानु प्रताप सिंह, प्रभाकर यादव, गिरिजा, निन्हका, रिया यादव, आदि का मौजूद रहे।
No comments