ट्रेन से कटकर अज्ञात वृद्ध की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केराकतद्वजौनपुर। क्षेत्र के मुर्तजाबाद रेलवे लाइन के समीप पोल नंबर 39 पर बुधवार की देर शाम अज्ञात वृद्ध की गोदिया एक्सप्रेस ट्रेन से कटने से मौत हो गई। गैरतलब हो कि गाजीपुर सीटी से चलकर गोदिया को जाने वाली गोदिया एक्सप्रेस की चपेट में आने से 70वर्षीय वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत होने की खबर सुनकर आसपास से लोगो की काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई। भीड़ से ही किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक लक्षमण पर्वत द्वारा मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया। पर शव की पहचान नहीं हो सकी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमास्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई।
No comments