ग्राहकों की विश्वसनीयता ही गहना कोठी की सबसे बड़ी पूंजी:दिनेश टंडन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शो रूम पर नये फैशन के आभूषणों व रत्नों का है विशाल संग्रह:विनीत सेठ
गाड़ी व अन्य पुरस्कार पाकर ग्राहकों के चेहरे पर आई मुस्कान
जौनपुर। पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलूराम सेठ का लकी ड्रा कूपन इनाम कार्यक्रम का आयोजन रविवार को राजमहल मैरेज हाल परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन प्रतिष्ठान के संचालक विवेक सेठ मोनू, विनीत सेठ, विशाल सेठ एवं विपिन सेठ ने संयुक्त रूप से दी प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
पारदर्शिता के साथ कूपन निकाला गया जिसमें प्रथम पुरस्कार अर्टिगा मोनू लालदरवाजा को मिला। दूसरा पुरस्कार स्वीफ्ट डिजायर कार धर्मेन्द्र कुमार वाराणसी को मिला। तीसरा पुरस्कार 2 बाइक आशीष वन विहार व शिल्पी साहू इशापुर को मिला। चतुर्थ पुरस्कार 3 एक्टिवा सलमा बानों चौरी बाजार, मनोरमा सिंह बदलापुर को मिला। पांचवां पुरस्कार 2 वॉशिंग मशीन तथा छठवां पुरस्कार 50 मिक्सर ग्राइंडर व 50 इण्डक्शन चूल्हा मिला। पुरस्कार पाकर सभी विजेताओं का चेहरा खुशी से खिल उठा। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि लंबे समय से गहना कोठी प्रतिष्ठान के प्रति ग्राहकों का विश्वास बना हुआ है। जनपद ही नहीं पूरे पूर्वांचल से ग्राहक विश्वसनीयता के कारण प्रतिष्ठान पर आकर आभूषण की खरीदारी करते हैं। ग्राहकों का विश्वास ही प्रतिष्ठान की सबसे बड़ी पूंजी होती है। इस प्रतिष्ठान की विशेष खासियत यह है कि ग्राहकों की जरूरतों का ख्याल रखते हुए नए डिजाइनों में आभूषणों के खास मेल रखतें हैं जोकि महिलाओं के आकर्षण का केन्द्र बना रहता है। इस शोरूम में मध्यम वर्गीय परिवार की जेब का ख्याल रखते हुए आभूषणों का विशेष रेंज उपलब्ध रहता है। फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू ने कहा कि हमने अपने फर्म की शुरूआत कोतवाली चौराहा की पुरानी शोरूम से किया था जो हम चारों भाईयों ने अपनी मेहनत और अपने तमाम कर्मचारियों के सहयोग से यह मुकाम हासिल किया है और गहना कोठी की सफलता में हमारे साथ कार्य करने वाले हमारे पूरे स्टाफ ने अपनी मेहनत और काबलियत के बल पर गहना कोठी को गहना कोठी परिवार बना दिया। हमारे फर्म का एक-एक कर्मी हमारे परिवार का महत्वपूर्ण सदस्य है।
इसी क्रम में विनित सेठ ने कहा कि हमारे प्रतिष्ठान में सोने के हालमार्क ज्वेलरी एवं रत्न व उपरत्नों का विशाल संग्रह है। काफी लंबे समय से ग्राहकों का प्रतिष्ठान के प्रति वि·ाास ही गहना कोठी परिवार के लिए बड़ी उपलब्धि है। विशाल सेठ ने कहा कि लकी ड्रा स्कीम विगत 27मार्च को समाप्त हुआ। जिसमें ग्राहकों द्वारा प्रत्येक पांच हजार रूपए के आभूषण खरीदने पर फर्म द्वारा कूपन दिया जाता रहा है, जिसका ड्रा संपन्न हुआ। फर्म के अधिष्ठाता विपिन सेठ ने कहा कि जो विश्वसनीयता इस प्रतिष्ठान को प्राप्त हुआ है। उस पर खरा उतरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा। अपनी आगामी स्कीम योजना के विषय में बताया कि ग्राहकों द्वारा 5 हजार रूपए के आभूषण खरीदने पर एक कूपन दिया जाएगा।
उन्होंने अगले ऑफर के बारे में बताते हुए कहा कि 1 अप्रैल 2022 से अगली स्कीम शुरू होने जा रही है। जिसमें विजेताओं को प्रथम पुरस्कार मारूती ब्रोजा विटारा, द्वितीय पुरस्कार वैगनॉर, तृतीय पुरस्कार रायल इनिफल्ड, साथ ही और भी ढेरों इनाम पाने का मौका हर ग्राहकों को मिलता रहेगा। कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का स्वागत हर्षित सेठ, आयुष सेठ, हार्दिक सेठ, उज्वल सेठ, वेदांश सेठ एवं ओम सेठ ने किया। इस अवसर पर बालमुकुन्द सेठ, नीरज शाह, अजीत सेठ, सोमेश्वर केसरवानी, ओमजी सहाय, धीरेन्द्र अस्थाना, कुशाल जायसवाल, सन्तोष मौर्या, हरिहर नाथ शुक्ला, श्वेता शुक्ला दुर्गा पाण्डेय, रंजना विश्वकर्मा, सोनम विश्वकर्मा, अवतिंका कुशवाहा, पूजा मौर्या रोहित जायसवाल सहित आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक सिंह 'पत्रकार" ने किया।
No comments