बेस्टी एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक अंतरराष्ट्रीय संस्था बेस्टी एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट दोहा-कतर के तत्वाधान में मंगलवार 29 मार्च 2022 को सायंकाल 7 बजे से देर रात्रि तक चलने वाला ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन संस्था के संस्थापक डाक्टर बैजनाथ शर्मा मिंटू के आयोजन एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा अफसाना सैयद के संयोजन में संपन्न हुआ।बेस्टी एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई इकाई के अध्यक्ष कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में कवियों की उपस्थिति अधिक होने के कारण दो समूहों में कार्यक्रम को विभक्त किया गया। प्रथम समूह का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार आनंद शेखर उपाध्याय ने की जिस में उपस्थित कवियों में रिमझिम झा ओडिश,आशा पांडेय,सीमा शर्मा,डॉ मुदिता खरे,आशा दिनकर 'आस' नयी दिल्ली,आर सी यादव, दिल्ली,अवधेश विश्वकर्मा "नमन",सुषमा भंडारी, अलका जैन आनंदी,मुंबई,विनय शर्मा दीप, मुंबई,धनेश्वरी धारा,सीमा गर्ग जी, मेरठ, डॉ. बैजनाथ शर्मा 'मिंटू' आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। द्वितीय सत्र का संचालन उत्कृष्ट कवियत्री ममता सिंह ने किया जिस में उपस्थित साहित्यकारों में ऋतुबाला रस्तोगी बिजनौर उत्तर प्रदेश,बबीता माँधणा, अल्पना पुनेथा,प्रो.शरद नारायण खरे, नीलम कुलश्रेष्ठ,मणिबेन द्विवेदी, कर्नल प्रवीण त्रिपाठी,आभा चौहान,कृष्ण कुमार दूबे,साधना मिश्रा, लखनवी, कविता पंत,आनंद पाण्डेय "केवल", चेतना अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपस्थित सभी साहित्यकारों ने गीत गजल छंद मुक्तक के माध्यम से अपने उत्कृष्ट रचनाओं से सभी को मंत्रमुग्ध किया और अंत में संस्थापक डॉ बैजनाथ शर्मा मिंटू ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया तथा अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन के समापन की घोषणा की।
No comments