ब्लॉक सभागार में लोगों ने देखा लाइव शपथ ग्रहण कार्यक्रम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में सरकार गठन और शपथ ग्रहण समारोह का शुक्रवार को लाइव प्रसार दिखाया गया। अधिकांश ब्लॉकों पर पहले से ही कार्यक्रम को लाइव दिखाने की व्यवस्था की गयी थी और लोगों में इस कार्यक्रम को देखने के लिए उत्सुकता भी नजर आयी। ब्लॉक परिसर में सैकड़ों की संख्या में लोग घंटों इस कार्यक्रम को देखने के लिए प्रतीक्षारत रहे और शपथ ग्रहण समारोह शुरू होने पर लोगों ने लाइव देखते हुए तालियों से स्वागत भी किया। चंदवक संवाददाता के अनुसार क्षेत्र पंचायत डोभी के सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लाइव प्रसारण के माध्यम से ब्लॉक कर्मियों ,प्रधानों एवं अन्य लोगों को दिखाया गया। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को दिखाने के लिए एलईडी टीवी के माध्यम से लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के अवसर पर बीडीओ डॉ. छोटे लाल तिवारी, जेई मिथिलेश कुमार,एडीओ सुबास चन्द्र, अजीत कुमार, लेखाकार लाल जी राम,प्रधान संजय सिंह, मनोज सिंह, अभिषेक सिंह, सच्चिदानंद सिंह, मुन्ना सिंह, राम दयाल सिंह, धर्मदेव सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। धर्मापुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय विकास खंड सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह का लाइव प्रसारण कार्यक्रम को दिखाया गया। इस मौके पर बीडीओ रविकुमार सिंह, एडीओ ब्राह्मजीत सिंह, लालजी राम सहित ब्लाक के सभी अधिकारी व कर्मचारी, सचिव रजनीश पांडेय, धर्मेन्द्र राय, संजय श्रीवास्तव, राजेश यादव, अरविंद यादव, स्वतंत्र कुमार, बाबूलाल, श्रुति गुप्ता, कई प्रधान व बीडीसी सदस्य उपस्थित रहे।
No comments