किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चेतन सिंह 'बरसठी'
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय किशोरी से दुराचार के आरोपी युवक को पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दो दिन पूर्व किशोरी को बहला फुसलाकर गांव के ही एक युवक ने जबरन खेत मे ले जाकर दुष्कर्म किया था। गुरुवार को युवती ने परिजनों के साथ बरसठी थाने पहुच कर पुलिस से धारा 376(3) व 3/4 पास्को एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी की इसी दौरान थाना प्रभारी रामसरीख गौतम ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर फरार अभियुक्त सुनील कुमार पाल पुत्र रामधनी पाल को शुक्रवार निगोह बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
No comments