नदी में नहाते समय डूबा युवक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मई (टड़वा) में शनिवार की सुबह गोमती नदी में नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से निकाला गया और पुलिस ने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी गोविंद पुत्र ओमप्रकाश अपने दोस्त अंकित कुमार पुत्र जयनाथ के साथ गोमती नदी में नहाने गया था। बताते हैं कि नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथी को डूबता देख अंकित ने शोर मचाया और चीख पुकार की आवाज सुनकर मौके पर बस्ती के लोग जमा हो गये लेकिन तब तक डूब चुका था। हलांकि पुलिस को सूचना देते हुए ग्रामीणों ने तत्काल नदी में छलांग लगाई और ढूंढ़ निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। इधर सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और परिवारीजनों को समझा बुझा कर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है।
No comments