महिला शक्ति संगठन ने मांगों को लेकर दिया मौन धरना | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
राष्ट्रीय अध्यक्ष के वॉयरल वीडियो के विरोध में कारवाई की मांग
मड़ियाहूँ,जौनपुर। स्थानीय तहसील में महिला शक्ति संगठन ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अराजक तत्वों द्वारा गाली देने और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले में कार्रवाई को लेकर मंगलवार की दोपहर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने क्षेत्राधिकारी मडि़याहूँ कार्यालय के सामने खड़े होकर आधे घंटे तक मौन धरना दिया। महिला शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उमा शंकर गौड़ के नेतृत्व में जिला चेयरमैन नंदलाल जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार, मडि़याहूं ब्लॉक अध्यक्ष मेवालाल यादव रामपुर ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत शर्मा, रामनगर ब्लॉक अध्यक्ष महेश धुरिया, सविता देवी, सीमा पटेल, प्रतिमा यादव, कुसुम, ममता पटेल, रीना पटेल, रिंकी चौरसिया, प्रदीप कुमार चौरसिया, कमलेश कुमार, सीमा पटेल समेत दर्जनों महिला कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने खड़े होकर मौन धरना दिया। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने क्षेत्राधिकारी से राष्ट्रीय अध्यक्ष के ऊपर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने और गाली देने वाले अराजक तत्वों की गिरफ्तारी एवं कार्यवाही में देरी को लेकर रोष व्यक्त किया। प्रदेश अध्यक्ष उमा शंकर गौड़ ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व जनपद बस्ती में महिला शक्ति संगठन के राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अनीता सिंह का कुछ अराजक तत्वों ने आपत्तिजनक फोटो वायरल करते हुए मोबाइल पर भद्दी भद्दी गालियां दिया था। जिसके खिलाफ पुलिस अधीक्षक को मुकदमा लिखकर कार्रवाई करने के लिए पत्रक सौंपा गया था। जिसकी जांच क्षेत्राधिकारी मडि़याहूँ संत प्रसाद उपाध्याय को सौंपी गई थी। लेकिन 15 दिन बीत गया इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है। प्रशासन पूरी तरह ढुलमुल रवैया अपना रहा है। जिसको लेकर आज हम लोगों ने मौन धरना देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि जांच हो रही है अब तक संगठन के पदाधिकारी एवं महिलाओं का बयान दर्ज कर दिया गया है आरोपी को नोटिस भेज दिया गया है। आरोपी का पक्ष देखने के बाद आगे की कार्यवाई किया जाएगा।
No comments