संवेदनशील, अतिसंवेदनशील केंद्रों पर लगाये गये हैं बाहरी केंद्र व्यवस्थापक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
एनआईसी भवन में बने कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों की हो रही मानिटरिंग
जौनपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा सुचिता के साथ जनपद में संपंन कराने के लिए प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। पूरे जनपद में बनाये गये दो सौ तीस परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग एनआईसी भवन में बनाये गये कं ट्रोल रूम से की जा रही है। सभी परीक्षा केंद्रों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरा नकल पर रोक लगाने के लिए काफी कारगर साबित हो रहा है क्योंकि परीक्षा केंद्रों की सारी गतिविधियां उसमें कैद हो रही हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर बाहरी केंद्र व्यवस्थापकों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा नकल को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा गठित दस उड़न दस्ता भी परीक्षा क े दौरान चक्रमण करता दिख रहा है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व नोडल अधिकारी स्वंय भी परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैँ। परीक्षा शुरू होने से लेकर अब तक महज पहले दिन ही एक छात्रा परीक्षा के दौरान अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ी गई थी उसके बाद अभी तक एक भी नकलची नहीं पकड़ा जा सका है। कोरोना के चलते बोर्ड परीक्षा काफी प्रभावित हो गई थी लेकिन जैसे ही कोविड नियंत्रण में आया वैसे ही परीक्षा की सुचिता को बरकरार रखते हुए नकल विहीन परीक्षा कराने का दावा कर रहा है। परीक्षा में ड¬ूटी साफटवेयर के माध्यम से लगाने के कारण महिलाओं की ड¬ूटी काफी दूर दराज के परीक्षा केंद्रों पर हो गई थी लेकिन विभाग ने उसमें संशोधन करते हुए महिलाओं को उनके नजदीकी केंद्रों पर ड¬ूटी लगाकर उन्हें राहत देने का कार्य किया। बतातें चलें कि इस समय परिषदीय स्कूलों में भी परीक्षा संचालित हो रही है इसलिए परिषदीय स्कूलों के काफी शिक्षकों को भी बोर्ड परीक्षा से मुक्त किया गया है।
No comments