ट्रक के धक्के से बाइक सवार की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूँ,जौनपुर। नगर के रानीपुर बाईपास पर सोमवार शाम 6 बजे के आसपास बाइक सवार युवक को ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रवण कुमार वर्मा पुत्र राम नारायण वर्मा उम्र लगभग 26 वर्ष ताड़तल्ला बजरंग घाट जौनपुर का निवासी जमालापुर कि तरफ जा रहा था कि जैसे ही मडि़याहूँ रानीपुर बाईपास पर पहुंचा था की बगल से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे युवक की मौके पर मौत हो गयी। आनन-फानन में नागरिकों ने उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक के जेब से आईडी प्रूफ मिलने से परिजनों को सूचना दे दी गई है।
No comments