शार्ट सर्किट से मड़हो में लगी आग, सामान राख | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बरसठी,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकदोस्त दियावा के दुबान गांव में शार्ट सर्किट से दो रिहायशी मड़हो में आग लगी। आग लगने से मड़हे में रखा गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया। उक्त गांव निवासी अखिलेश हरिजन व मिथलेश हरिजन का रिहायशी मड़हा है। सोमवार को दोपहर में एकाएक शार्ट सर्किट से अखिलेश के मड़हे में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ अपने घरों से बाहर निकल ही रहे थे कि, एक चिंगारी मिथलेश के मड़हे पर भी जा गिरी। देखते ही देखते दोनो मड़हो को आग ने अपने आगोश में लिया। आनन-फानन में जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह घण्टो कड़ी मशक्कत कर आग की लपटों पर काबू पाया। पीडि़त के मुताबिक अगलगी की इस घटना से दोनो मड़हो में रखा सारा खाद्यान्न, कपड़े, बिस्तर जलकर राख हो गए है। बताया जा रहा है आग शार्ट सर्किट होने से लगी है।
No comments