नकदी सहित लाखों के जेवरात चोरी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के बरदहिया बाजार में बीती रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और 70 हजार रु पया नकदी पार कर दिया। परिवार के लोग दोपहर में वापस लौटे तो ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा था और पैसे गायब थे। भुक्तभोगी ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। रिशू शुक्ला नरवारी गांव का निवासी हैं। जो तहसील के सामने खुशी डेयरी के नाम से दुकान चलाता हैं। रिशू परिवार समेत बरदहिया बाजार स्थित एक मकान में किराए पर रहते हैं। गांव में रिश्तेदार की मृत्यु होने की वजह से वो परिवार समेत मंगलवार रात गांव चले गए। बुधवार को दोपहर 11 बजे घर पहुंचे तो मकान का ताला टूटा देख दंग रह गए। अंदर देखा तो सारा समान बिखरा पड़ा था। जेवरात व दुकान का 70 हजार रु पया नगदी भी गायब था। भुक्तभोगी ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। भुक्तभोगी के मुताबिक चोरी में तीन लाख से अधिक का नुकसान बताया गया। मामले में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आसपास में लगे सीसी टीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।
No comments