जौनपुर की बेटी ने जनपद का नाम किया रोशन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जौनपुर की बेटी डॉ० सोनल का MBBS करने के बाद MD मेडिसिन में चयन हो गया। डॉ०सोनल का चयन महात्मा गाँधी मेमोरियल सरकारी मेडिकल कॉलेज इंदौर में एडमिशन हुआ। डॉ०सोनल की इस उपलब्धि पर पिता श्री लाल बहादुर (भारतीय स्टेट बैंक मेन ब्रांच जौनपुर) और माता श्रीमती अर्चना रानी सहायक अध्यापिका ने बताया कि हमे बेटी पर गर्व है।MD में चयन होते ही परिवार में खुशी की लहर छा गयी सभी ने फोन कर बधाईयां दी। डॉ०सोनल डॉ०रिजवी लर्नर्स एकेडमी जौनपुर से प्रारम्भिक शिक्षा पूरी करके कोटा चली गयी सन 2012 में MBBS चयन हुआ उसके बाद दिल्ली में रहकर कठिन परिश्रम से तैयारी कर रही थी और सफल हुई ।वह अपने माता पिता को अपनी प्रेरणा मानती है। डॉ सोनल उन बच्चों के लिए प्रेरणा है जो बच्चे थोड़े से प्रयास में हिम्मत हार जाते हैं।
No comments