जंगल में आग की लपटों ने दर्जनों पेड़ों को लिया चपेट में | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
अग्निशमन विभाग ने घंटो मशक्कत के बाद बुझाई आग
सुजानगंज,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जंगल मे भीषण आग लगने से बुधवार को अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। आग की लपटों से दर्जनों पेड़ को भारी नुकसान हुआ। मौके पर पहुंचे अग्नि शमन विभाग के कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कुंदहा ग्राम सभा स्थित जंगल मे अज्ञात कारणो से लगी आग में शीशम का पेड़, गुलर ,ताड, झाड़ के साथ कई अन्य किस्म के वृक्ष जलकर राख हो गये। इस बारे में लोगों का कहना है कि धूप तेज होने के साथ साथ हवा चलने की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फिलहाल पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात अधिकारी कर रहे हैं।
No comments