बेटियों की शिक्षा आज की सबसे बड़ी जरूरतः ओम प्रकाश | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में ग्रामीणों को किया गया जागरूक
जौनपुर। राज गौरव पीजी कालेज खुटहन में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन के मौके पैर खेल मैदान के समतलीकरण और साफ-सफाई के लिए स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया। इस मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी राम प्रसाद शर्मा व सुभाष चंद्र पाल के निर्देश पर खो-खो प्रतियोगिता और कबड्डी में स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समापन अवसर पर स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया। वक्ताओं ने बताया कि बेटियों को उच्च शिक्षित बनाने के साथ ही हर गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जाए। स्कूल न जाने वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाय जिससे हर गांव में शिक्षा की रोशनी फैल सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के संस्थापक प्राचार्य डा. ओपी यादव ने किया। इस अवसर पर डा. चंद्र पाठक, मनोज गुप्ता, डा. राकेश यादव, शशिकांत यादव, समर बहादुर यादव, योगेंद्र प्रसाद यादव आदि उपस्थित रहे। अन्त में विद्यालय के संरक्षक शरद यादव ने आभार व्यक्त किया।
No comments