विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एवं सचिव पद का प्रशिक्षण संपंन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र के बीआरसी सुजानगंज में सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एवं सचिव का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी सुजानगंज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सन्दर्भदाता प्रभाकर शुक्ल ,प्रवीण कुमार मिश्र,अखिलेश कुमार गुप्ता एवं लाल रत्नाकर उपाध्याय ने क्रमश: विद्यालय प्रबंध समिति के गठन, अधिकार कार्य एवं उत्तरदायित्व, बाल अधिकार, बालशिक्षा अधिकार अधिनियम 2009, नई शिक्षा नीति 2020, शारदा के अन्तर्गत आउट आफ़ स्कूल बच्चों का नामांकन, विद्यालय के वित्तीय अभिलेख के रख रखाव एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के वित्तीय दायित्व, विद्यालय विकास योजना बनाने आदि पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, राजीवमणि त्रिपाठी (मंत्री), संतोष कुमार दुबे,सुरेन्द्र मणित्रिपाठी, शेर बहादुर मौर्य,दिनेश कुमार वि·ाकर्मा, पंकज शुक्ला, रवि त्रिपाठी, ललिता सरोज ,गोपाल प्रजापति, मनीषा मौर्या, निसार अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments