शान्ति समिति की बैठक में सीओ शुभम तोदी ने दी विशेष हिदायत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी की अध्यक्षता में होने वाले मतगणना और आने वाले त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए सम्भ्रांत व्यक्तियों के बीच शान्ति समिति की बैठक हुई। बैठक में क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी ने कहा कि इस साल अप्रैल में जो पंचायत चुनाव हुआ था, वह सकुशल आप लोगों के सहयोग से संपन्न हो गया और विधानसभा का भी चुनाव आप लोगों के सहयोग से सकुशल बिना किसी अप्रिय घटना घटे संपन्न हो गया। श्री तोदी ने कहा कि चुनाव के मतगणना के संबंध में इस समय अफवाहों का बाजार गर्म है। आप लोग इस अफवाह पर कोई ध्यान न दें। चुनाव में तो हार जीत लगी रहती है। कोई हारता है तो कोई जीतता है, इसलिए इसको खेल भावना की तरह से देखे और आपस में सौहार्द और सद्भावना बनाए रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना की गाइड लाइन का भी आने वाले त्यौहार में संभवतः कोशिश करें कि पालन हो और आप लोगों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहे। बैठक में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने कहा कि राजतंत्र का पर्व चुनाव सकुशल संपन्न हो गया। हार-जीत तो लगी रहेगी और लेकिन इसके संबंध में कोई टीका टिप्पणी नहीं करेगा और आपस में सौहार्द एवं प्रेमपूर्वक लोग रहेंगे। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि हार जीत के बाद कोई विजय जुलूस गांव नहीं निकाला जाएगा और आगे आने वाला होली का त्योहार व बारावफात एक ही दिन पड़ रहा है। होली के त्यौहार में आप लोगों से अनुरोध है कि आप लोग विशेष ध्यान दें कि हर गांव में होलिका दहन के लिए जो भी पहले से स्थान निर्धारित है, उसी पर होलिका जलाएं और किसी के फसल के आस-पास होलिका न जलाएं जिससे आग लगने की संभावना एवं विवाद बढ़ने की संभावना उत्पन्न हो। होलिका दहन के संबंध में केराकत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने यह भी कहा कि पूरे केराकत थाना के अंतर्गत 136 जगहों पर होलिका का दहन होता है। कोई नया होलिका का दहन नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर केराकत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, उपनिरीक्षक नान्हू यादव, उपनिरीक्षक राकेश तिवारी, थानागद्दी चौकी इंचार्ज संतोष यादव, मुफ्तीगंज चौकी इंचार्ज गोविंददेव मिश्रा, उपनिरीक्षक रामआसरे आदि के साथ केराकत क्षेत्र के तमाम संभ्रांत व्यक्तियों एवं समस्त गांव के प्रधान उपस्थित रहे।
No comments