महिला समेत वांछित अभियुक्त गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी वांछित महिला समेत एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार के मार्गदर्शन में क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सतत प्रयत्नशील थानाध्यक्ष संजय सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक राम नारायण गिरी तथा हेड कांस्टेबल आशीष यादव व महिला आरक्षी मंजूबाला, वन्दना के साथ धारा 323, 504, 435 में वांछित स्थानीय थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी अभियुक्त हरी राम पुत्र साधू व निर्मला पत्नी हरीराम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए महिला समेत अभियुक्त को चालान न्यायालय भेज दिया।
Ad |
No comments