नाबालिग बालिका संग युवक गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
गुजरात व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
मड़ियाहूँ,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ब्राह्म देवा गांव में कोतवाली पुलिस एवं गुजरात पुलिस के संयुक्त टीम ने छापेमारी में एक हफ्ते पूर्व गुजरात से भगा कर लाई गई नाबालिग लड़की एवं युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे लिखा पढ़ी के बाद गुजरात ले जाने की तैयारी हो रही है। मडि़याहूं के ब्राह्म देवा गांव निवासी मनोज कनौजिया का पुत्र रवि कनौजिया गुजरात शहर के महरि नगर में रहकर मजदूरी करता था। वहीं पर कक्षा 12 की छात्रा निकिता से प्रेम संबंध हो गया। इसके बाद एक मार्च को रवि कनौजिया उसको घर से भगा कर अपने घर ब्राह्म देवा गांव में मंदिर में शादी करके रहने लगा। तीन मार्च को निकिता के पिता हरिभाई अहिरे ने अडाजन पुलिस स्टेशन में मुकदमा गुमशुदगी का दर्ज कराया। जिसके बाद से पुलिस लड़की की तलाश मोबाइल सर्विलांस के जरिए कर रही थी। गुजरात पुलिस को सर्विलांस के जरिए उत्तर प्रदेश के मडि़याहूँ कोतवाली क्षेत्र में उसका लोकेशन होने पर सोमवार की सुबह गुजरात शहर के अडाजन पुलिस स्टेशन से हेड कांस्टेबल अरविंद भाई एवं लेडीज कांस्टेबल लीना मडि़याहूँ कोतवाली पहुंचकर कोतवाल अशेषनाथ से गिरफ्तारी में सहयोग की मांग किया। जिस पर मडि़याहूँ कोतवाली पुलिस एवं गुजरात की पुलिस ने ब्राह्म देवा गांव स्थित मनोज कनौजिया के घर पर छापेमारी किया तो भगाई गई नाबालिग लड़की और युवक रवि कन्नौजिया दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गये लड़की और युवक को पुलिस पकड़कर मडि़याहूं कोतवाली लाकर मामले की जानकारी लिया और गुजरात पुलिस को लिखा पढ़ी कराने के बाद उसे गुजरात ले जाने के लिए सौंप दिया। मामले में हेड कांस्टेबल अरविंद भाई ने बताया कि भगाई गई लड़की निकिता 12 वीं की छात्रा है। छात्रा के पिता द्वारा 3 मार्च को गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। लड़की का पिता गुजरात के डीजीपी के घर काम करता है।
No comments