भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत से युवाओं को मिली प्रेरणा–उदय प्रताप सिंह | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। भारत माता को अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए लाहौर के सेंट्रल जेल में इंकलाब के नारों के साथ फांसी के फंदे पर झूलने वाले, अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव से देश के युवाओं को आजादी के लिए लड़ने की प्रेरणा मिली। मुंबई भाजपा प्रवक्ता तथा मीडिया सह प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने शहीदी दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि 23 मार्च को जब शहीद भगत सिंह फांसी के फंदे को चूम रहे थे, उस समय उनकी आयु मात्र 23 वर्ष थी। देश के लिए अपना सर्वस्य न्योछावर करने वाले अमर शहीदों की शहादत के चलते ही हमें आजादी मिली। देश के युवाओं के लिए यही सच्चे हीरो हैं, जिनसे उन्हें हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी।
No comments