डॉ.अर्चना शर्मा को दी गई श्रद्धांजलि | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में अधीक्षक डॉ. एस. के. वर्मा की अध्यक्षता में डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों ने शोक सभा कर दौसा में उत्पीड़न की शिकार हुई मृत डॉ. अर्चना शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि डॉक्टरों व मरीजों के बीच अटूट वि·ाास का रिश्ता होता है। डॉक्टर मरीज के स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए अपना सबकुछ समर्पित कर देता है। बावजूद इसके चिकित्सकों को उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है। जिसका जीता जागता उदाहरण है डॉ. अर्चना शर्मा। जिन्होंने मरीज के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सबकुछ दिया बावजूद इसके वह उत्पीड़न की शिकार हुई और जान गंवानी पड़ी। वक्ताओं ने प्रशासन से मांग की कि ऐसी व्यवस्था की जाय जिससे उक्त घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस अवसर पर डॉ. प्रिंस मोदी सहित अन्य डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
No comments