तहसील परिसर से बाइक चोरी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। बदलापुर नगर पंचायत की तरफ से तहसील परिसर मे करवाए जा रहे वाल पेटिंग का कार्य करने वाले पेन्टर की बाइक पर ही चोरो ने हाथ साफ कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के ·ोतापुर गांव निवासी अम्बेसर लाल का आरोप है कि वह बदलापुर नगर पंचायत की तरफ से तहसील परिसर में अपनी पैशन प्रो बाइक यूपी 62एवाई 0713 खड़ी कर वाल पेटिंग कर रहे थे। इसी दौरान वह अपने बाइक के डिग्गी से पेन्ट लेने गया तो उनकी बाइक ही गायब थी। वह काफी खोज-बीन किए पर कोई पता नही लगा। पेंटर ने बाइक चोरी का लिखित शिकायती पत्र एसडीएम व कोतवाली पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
No comments