गिरीशचंद्र यादव को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाये जाने से गांव में बंटी मिठाई | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
माता-पिता व परिवार वालों ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई, बोले जनता की सेवा करना बेटे का है कर्तव्य
परिवार वालों ने पीएम मोदी व सीएम योगी का किया आभार प्रकट
जौनपुर। शुक्रवार को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के बाद जिले के सदर विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गये गिरीशचंद्र यादव पर एक बार फिर भाजपा सरकार ने भरोसा जताते हुए परमोशन दिया और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाकर इस जिले को एक बार पुन: बड़ी सौगात दिया।
गिरीशचंद्र यादव ने जैसे ही राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ ली उनके गांव करंजाकला ब्लॉक के समसपुर परियरिया में उनके माता पिता सहित परिवार वालों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। गिरीशचंद्र यादव के पिता साधु यादव व माता राजपत्ति देवी ने दूसरी बार लगातार बने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि एक साधारण परिवार से निकलकर पार्टी का झंडा एजेंडा लेकर कार्य करने वाले कार्यकर्ता को जिस तरह से लगातार दूसरी बार मंत्री बनाया गया है उसके हम सभी लोग हमेशा ऋणी रहेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज देश में जिस तरह से मोदी जी के नेतृत्व में विश्व पटल पर भारत की पहचान बनी है उसी के चलते प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार कार्य करते हुए लगातार जनता का विश्वास जीतने में कामयाब रही। सरकार में रहते हुए गिरीशचंद्र यादव ने दिन रात एक कर लोगो की सेवा की जिसका फल आज उन्हें पार्टी ने मंत्री पद देकर दिया है। इस मौके पर परिवार के श्रीनाथ यादव, दूधनाथ यादव, सुनील यादव मम्मन, जिला पंचायत सदस्य श्यामबाबू यादव, विरेंद्र यादव, पंकज मिश्रा, लालमन विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं जिला मुख्यालय पर भी लोगों ने गिरीशचंद्र यादव के दोबारा मंत्री बनने पर खुशी का इजहार किया। जिसमें आशीष गुप्ता, श्याम मोहन अग्रवाल, शाहिद मेंहदी, नेहाल हैदर, शहंशाह हुसैन रिजवी, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया, संतोष त्रिपाठी, ब्राहृेश शुक्ला, मनीष श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने खुशी का इजहार किया।
No comments