बाइक की चपेट से महिला घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित मलमलवा पुल के समीप बाइक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला घायल हो गई। उपचार के लिए पुरूष चिकित्सालय लाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह सरपतहां थाना क्षेत्र के डेहरी गांव निवासी मीना यादव (35)पत्नी कमलेश यादव अपने पति की बाइक पर सवार होकर आजमगढ़ जनपद में अपने रिश्तेदारी जा रही थी। नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थिति मलमलापुल समीप बाइक की चपेट में आने से बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। मौके पर मौजूद परिजन उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
No comments