जिले के युवक की कोलकाता में गोली मारकर हत्या | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
रविवार को शव गांव पहुंचा, परिजनों में मचा कोहराम
जौनपुर। जिले के चौरा संतदास गांव निवासी एक परिवार को इस होली पर कभी नहीं भूलने वाला गम मिला। परिवार के जीविकोपार्जन के लिए पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रहने वाले युवक की होली के दिन ही गोली मार कर हत्या कर दी गई। पड़ोसी ने ही वारदात को अंजाम दिया था। रविवार को जब युवक का शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का करु ण क्रंदन देख हर किसी की आंख नम हो गर्इं। सिकरारा थाना क्षेत्र के चौरा संतदास गांव निवासी दिलीप चौहान (43) कोलकाता के रीजेंट पार्क मोहल्ले में रहकर मूंगफली बेचने का काम करता था। वह छह भाइयों में सबसे छोटा था। शव के साथ गांव पहुंचे एक रिश्तेदार ने बताया कि शुक्रवार को दिलीप ने दिन में पड़ोसियों के साथ होली खेली थी। एक कमरे में साथ बैठकर शराब का सेवन भी किया। इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया। दोपहर बाद करीब चार बजे उसका पड़ोसी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पड़ोसी ने गोली मारकर दिलीप की हत्या कर दी। मृतक दिलीप के बड़े बेटे अमन के अनुसार वह शुक्रवार को दोपहर में अपने पिता से वीडियो कॉल किया था। उस समय वे बड़े ही खुश थे। उसे क्या पता था कि शाम को परिवार पर विपत्तियों का पहाड़ टूटने वाला है। अमन अपने पिता को गोली लगने की सूचना पर चाचा राधेश्याम के साथ किराए की गाड़ी लेकर पिता का हाल लेने पहुंचा तो पता चला कि उनकी मौत हो गई है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद एंबुलेस से शव के साथ घर पहुंचा तो मृतक की पत्नी प्रभावती अचेत हो गई। होश आने पर शव से लिपटकर करु ण-क्रन्दन करने लगी। बेटी साक्षी (11) भी मां के साथ पिता के शव पर बिलखने लगी। अमन अपने छोटे भाई अनुज को गले लगाकर रोता रहा। आसपास के सैकड़ों ग्रामीण इस घटना से अनाथ हुए बच्चों का रु दन देख अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे।
No comments