अविलंब आहरण विहरण का लेखा-जोखा जमा करें अधिकारी:डीएम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पारित बिलों का भुगतान 31 तक करने का दिया आदेश
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने समस्त आहरण वितरण अधिकारी को अवगत कराया है कि सभी आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा कोषागार में समस्त देयक निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार विलम्बतम 25 मार्च तक अवश्य प्रस्तुत कर दें, जिससे कि प्रस्तुत बिलों की आवश्यक चेकिंग के बाद कोषागार द्वारा बिलों की पासिंग तथा ई-पेमेण्ट के माध्यम से 31 मार्च तक भुगतान हेतु एथराईजेशन किया जा सके। क्योंकि 31 मार्च तक पारित बिलों का भुगतान ई-पेमेण्ट द्वारा 31 मार्च को ही निर्धारित समय अवधि में किया जायेगा। 25 मार्च के उपरान्त केवल उक्त तिथि के बाद शासन स्तर से निर्गत वित्तीय स्वीकृत्तियों के सापेक्ष ही देयक स्वीकार किये जायेगे अथवा तत्समय शासन स्तर से निर्गत अद्यावधिक निर्देश के अनुरूप कार्यवाही की जायेगी। उक्त वर्णित शासनादेश का अनुपालन न करने तथा सामयिक आहरण के अभाव में किसी धनराशि के व्यपगत हो जाने पर सम्बन्धित अधिकारी उत्तरादायी होगें। उन्होंने निर्देशित करते हुए बताया कि उपलब्ध बजट के मिलान व बिलो के प्रस्तुतीकरण का कार्य अनिवार्य रूप से समय से पूर्व करा लें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
No comments