चोरों ने चार बैटरी चुराया | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। क्षेत्र के मड़ार गांव निवासी इन्द्रसेन सिंह सोनू प्रधान के घर के अन्दर रखी इन्वर्टर की दो बैटरी,टूल बॉक्स व बगल के राजन खान के भट्ठे पर खड़े दोनों ट्रैक्टर की बैटरी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया । सुबह खबर लगते ही भुक्त भोगी ने चोरी की सूचना पुलिस को दी ,पुलिस मामले की गम्भीरता से जांच कर कार्यवाई में जुट गई।
No comments