डेढ़ लाख नगदी समेत आभूषण उड़ा ले गये चोर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शादी के लिए घर में रखा गया था सामान, जांच शुरू
केराकत,जौनपुर। स्थानीय तहसील अंतर्गत मढ़ी गांव में बीती रात चोरों ने शादी के घर में लाखो के माल समेत डेढ़ लाख नगद लेकर चंपत हो गए। गौरतलब हो कि पवन कुमार यादव पुत्र साहब लाल यादव अपने परिवार के साथ रोज की भांति खाना खा कर सो गए।आधी रात बीत जाने के बाद चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने के आभूषण व घर में रखा नगद डेढ़ लाख रु पए लेकर चोर चंपत हो गए। परिजनों की सुबह जब नींद खुली तो कमरे का ताला टूटा देख चोरी का अंदेशा हुआ तो आनन फानन में घर के अंदर जा कर देखा तो अलमारी खुली थी व अलमारी में रखा सारा सामान गायब देख पैरो तले से जमीन खिसक गई। पीडि़त ने बताया कि इसी साल हमारे घर में शादी हुई थी और अप्रैल माह में शादी पड़ी है। घर में शादी को देखते हुए सामानों की खरीदारी की जा रही थी खरीदारी करने के बाद गहने व सारा सामान समेत नगद डेढ़ लाख रूपये अलमारी में रखा गया था। पीडि़त ने बताया कि 112 नंबर पर फोन किया गया पुलिस मौके पर आई थी जांच कर के चली गई। चंदवक थानाध्यक्ष को तहरीर दी गई है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
No comments