जौनपुर संघर्ष मोर्चा ने भगत, राजगुरू व सुखदेव को किया याद | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। देश की आजादी के लिये मर मिटने वाले शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के बलिदान दिवस पर बुधवार को नगर के सब्जी मण्डी में स्थित भगत सिंह पार्क में जौनपुर संघर्ष मोर्चा द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही वक्ताओं ने उपरोक्त अमर शहीदों के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया। इस अवसर पर दीवानी बार के पूर्व महामंत्री कामरेड जय प्रकाश सिंह, जौनपुर संघर्ष मोर्चा के प्रमुख सुभाष कुशवाहा, महासचिव सतवंत सिंह, नगर अध्यक्ष महेश सेठ, वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट, डा. सूरज जायसवाल, सौरभ सेठ, अभिषेक सेठ, प्रीतम सोनी, नीरज सेठ, अजय मौर्या, अंकुर, अमित निगम, अर्जुन सेठ, श्याम सोंथालिया, सुधीर कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
No comments