असहायों की मदद सबसे बड़ा पुण्य: प्रो.आरएन त्रिपाठी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर। जिला अपराध निरोधक कमेटी के उपाध्यक्ष प्रोफेसर आरएन त्रिपाठी ने कहा कि पिछले दो वर्षों में हम सभी ने आज के दिन कोरोना कफर््यू का खूब प्रचार प्रसार किया था और लोगो ने उसका अनुपालन भी किया था तो क्यो न आज के दिन हम कम से कम दो निशक्त लोगो को भोजन कराएं जिससे कि लोगों को असहायों की मदद के लिए प्रेरणा रुाोत बनें। उन्होंने कहा कि जिला उपमन्त्री एज़ाज़ अहमद ने अपने निज आवास पर दर्जनों लोगों को भोजन कराया और अन्य थाना कमेटियों से आहवाहन किया कि समस्त थाना कमेटी कम से कम दो नि:शक्त लोगो को भोजन अवश्य कराएं तथा उपमन्त्री ने कहा कि उपाध्यक्ष के सामाजिक पहल को आगे भी अनुपालन किया जाएगा। उक्त अवसर पर रतन लाल मौर्या, दिलबहार, मीरु , अर्जुन मौजूद रहे।
No comments